पेटरवार: बिनोद बिहारी महतो की 23 सितंबर को जयंती समारोह को लेकर झामुमो ने भंडारीदह में की बैठक
झारखंड आंदोलन के पुरोधा बिनोद बिहारी महतो की 23 सितंबर की जयंती समारोह को लेकर झामुमो ने भंडारीदह में बैठक एक बैठक आयोजित रविवार को किया।जिसमें तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया।इस दौरान झामुमो के कई कार्यकर्ता गण मौजूद थे।समय लगभग तीन बजे यह बैठक आयोजित की गई।बताया गया कि 23 सितंबर विनोद बाबू जयंती समारोह के लिए मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बेबी देवी।