दरियापुर: परसा विधायक छोटेलाल राय ने क्षेत्र में कई उच्चस्तरीय पुलों का शिलान्यास किया, क्षेत्र में हर्ष
Dariapur, Saran | Sep 16, 2025 मंगलवार को12बजे दरियापुर प्रखंड क्षेत्र में एक ही दिन में तीन उच्चस्तरीय पुल का शिलान्यास विधायक द्वारा किया गया।ककरहट को मलाही से जोड़ने के लिए महीनदी पर पुल निर्माण का शिलान्यास किया गया।फतेहपुर चैन आदि स्थानों पर।प्रमुख प्रतिनिधि राजन राय,मुखिया सरोज राय,मुखिया रामयोध्या राय,मुखिया प्रतिनिधि छोटू ओझा,मुखिया सुनील कुमार यादव, सोनू राय, सरपंच अमित कुमार,आदि