फुलवरिया: श्रीपुर के पास झरही नदी पर बन रहे पुल के पिलर का निर्माण कार्य पूरा, नए साल में शुरू होने की उम्मीद
फुलवरिया प्रखंड के श्रीपुर झरही नदी पर बन रहे पुल के पीलर निर्माण का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है और उसपर स्लैब ढलाई की तैयारी की जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि नव वर्ष में यह पुल लोगों के आवागमन के लिए शुरू कर दिया जाएगा। सोमवार की दोपहर ग्रामीणों ने बताया कि झरही नदी पर पुल की मांग दशकों से की जा रही थी। जो सपना अब साकार होने जा रहा है।