बदलापुर: बदलापुर में बस और कार की टक्कर, छह श्रद्धालु हुए घायल
बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर स्थित श्रीराम जानकी तिराहे के पास सोमवार की सुबह करीब 9 बजे श्रद्धालुओं से भरी बस और कार में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बस में सवार छह श्रद्धालु कल्पना, लता, रुक्मणी, पद्मिनी, छाया और हनुमंत पारेख घायल हो गए