बेल्थरा रोड: उभांव थाना क्षेत्र में 88 स्थानों पर सजेगी मां लक्ष्मी की प्रतिमा, पुलिस ने दी सख्त हिदायतें
बेल्थरारोड में दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही उभांव थाना पुलिस मुस्तैद हो गई है। मंगलवार को शाम 4 बजे सीयर पुलिस चौकी पर चौकी प्रभारी मुकेश यादव की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें धनतेरस, दीपावली और छठ पूजा को लेकर तैयारियों की समीक्षा की गई। चौकी प्रभारी ने बताया कि उभांव थाना क्षेत्र में कुल 88 स्थानों पर मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित होगी।