वरला: सेंधवा-खेतिया हाईवे का होगा नवीनीकरण, सड़क होगी चौड़ी, चार शहरों में बनेंगे बाईपास
Varla, Barwani | Nov 3, 2025 सेंधवा से खेतिया हाईवे का होगा नवीनीकरण राष्ट्रीय राजमार्ग बहुत 752 जी के सेंधवा से खेतिया तक चार शहरों में बाईपास बनाए जाएंगे केंद्र सरकार द्वारा राशि स्वीकृत होने के बाद भूमि अधिकरण और टेंडर प्रक्रिया जारी है इसका पूरा होते ही नारा निर्माण कार्य शुरू।