टिहरी: भारी बारिश से चंबा-ऋषिकेश नेशनल हाईवे-34 आगराखाल के समीप भिनु में NH हुआ वॉसआउट, यातायात पूरी तरह से ठप्प
टिहरी जनपद में भारी बारीश से जनजीवन अस्त् व्यस्त हुआ है इसके चलते चंबा-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर आगराखाल के समीप भिनु गदेरे मे नेशनल हाईवे पूरी तरह से वासआउट हो गया है। साथ ही बगड़धार, नागनी,आमसेरा जगह-जगह मलवा आने से राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। जिसके चलते यातायात बाधित हो गया है। इसके साथ ही nh7 मूल्यागांव धौली धार पर मालवा आया है।