जैसीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कंदेला में 20 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शनिवार दोपहर 12 बजे गांव के जंगल में युवक का शव पेड़ से झूलता मिला। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया,लेकिन शाम होते-होते आक्रोशित परिजनों ने सागर-सिलवानी स्टेट हाईवे क्रमांक-15 पर गेहूंरास चौराहा पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया।