करकेली: विकासखण्ड करकेली के किसानों ने भावांतर योजना के लिए प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया
Karkeli, Umaria | Sep 29, 2025 विकासखण्ड करकेली अंतर्गत विभिन्न ग्रामो के किसानों ने भावांतर योजना के लिए प्रदेश सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया है।ग्राम नरवार 29 निवासी सविता सिंह,राम सिंह राजपूत ग्राम नयागांव,उदय सिंह राठौर ग्राम नयागांव सहित कई किसानो ने कहा कि भावांतर योजना हमारे लिए बहुत ही अच्छी योजना है।हम जैसे किसानों को इससे बहुत फायदा होगा और हमारी मेहनत की सही कीमत मिलेगी।