जिले मेंआज 16 दिसंबर से 'ग्रामीण समस्या समाधान शिविर' आयोजित होंगे। राजस्व विभाग (ग्रुप-5) द्वारा जारी संशोधित निर्देशों के अनुसार 21 दिसंबर के अवकाश को छोड़कर 24 दिसंबर तक शिविर आयोजित होंगे।19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक 'प्रशासन गांव की ओर शिविर' प्रत्येक भू अभिलेख निरीक्षण वृत्त मुख्यालय पर आयोजित किया जाएगा।