चित्रकूट चौरासी कोसी परिक्रमा महादेवा घाट पहुंची, समिति के लोगों ने किया स्वागत
Sadar, Faizabad | Nov 9, 2025
अयोध्या के गोसाईगंज से चित्रकूट चौरासी कोसी परिक्रमा रविवार शाम 6:00 बजे अपने चौथे पड़ाव स्थल गोसाईंगंज कस्बे के महादेवा घाट पर पहुंची।जंहा महादेवा जिर्णोद्धार समिति के साथ कस्बे के लोगो ने स्वागत किया।परिक्रमा की अगुवाई भगवत आराधना आश्रम जानकी कुंड चित्रकूट के महंत गोविन्ददास जी महराज कर कर है।उनके नेतृत्व में लगभग चार सौ सन्त महात्मा परिक्रमा में शामिल है।