कन्नौज: गुग़रापुर ब्लॉक क्षेत्र के गांव फरहान में गंगा स्नान करने गई एक महिला और युवती की डूबने से हुई मौत
गुग़रापुर ब्लॉक क्षेत्र के गांव फरहान गंगा स्नान करने गई एक महिला और एक युवती की डूबने से मौत,दीपावली की खुशियां मातम में बदली आपको बताते चलें तो कन्नौज के ब्लॉक गुग़रापुर के अंतर्गत पढ़ने वाले गांव फरहान में सोमवार को दीपावली के दिन गंगा स्नान करने गई एक महिला और एक युवती गंगा में डूब गई गंगा में डूबने के कारण दोनों की दर्दनाक मौत हो गई ।