नीम का थाना: नीमकाथाना जिला व सीकर संभाग बहाल करने की मांग, न्यायालय में अधिवक्ताओं ने रखा कार्य स्थगन
नीमकाथाना जिला व सीकर संभाग बहाल करने की मांग। न्यायालय मे अधिवक्तगणो ने रखा कार्य स्थगन।नीमकाथाना जिले एवं सीकर संभाग की मांग को लेकर नीम का थाना अभिभाषक संघ ने सोमवार दोपहर 2 बजे न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया |