अमनौर थानाक्षेत्र के एचआर कौलेज के पास अनियंत्रित वाहन की ठोकर से एक पीकअप पलट गया जिससे उक्त गाड़ी पर सवार एक व्यक्ति घायल बताया जाता है। घटना के संबंध में मंगलवार की संध्या छः बजे पुलिस ने बताया कि एच आर कौलेज के पास डंफर वाहन की ठोकर से पीकअप पलटा है यह वाहन शगुनी जा रहा था जबकि मौके से डफंर वाहन को चालक लेकर फरार है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।