निज़ामाबाद: छोटी दीपावली पर निजामाबाद का कुम्हार बाजार खिला, थोक में बिकी मिट्टी के दीये और मूर्तियां
आजमगढ़ जिले के प्रसिद्ध कस्बे निजामाबाद में आज रविवार,को छोटी दीपावली के अवसर पर मिट्टी के दीयों और गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियों की भारी मांग देखी गई वही आज सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक बड़ी संख्या में व्यापारी आस-पास के बाजारों से निजामाबाद पहुंचे और थोक में मिट्टी के दीये, गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां और अन्य मिट्टी के सजावटी सामानों की खरीदारी हो रही है।