डुमरी रजावल चर्च परिसर में रविवार को एक पावन एवं ऐतिहासिक अवसर पर डिकन नाबोर एक्का का विधिवत पुरोहित अभिषेक समारोह श्रद्धा, भक्ति और उल्लासपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस विशेष समारोह के मुख्यानुष्ठाता जमशेदपुर धर्मप्रांत के बिशप तेलेस्फोर बिलुंग रहे, जिन्होंने मिस्सा पूजा सहित सभी धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न कराए।