ज़मानिया: गाजीपुर के जोगा मुसाहिब में बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में शहादत दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ
गाजीपुर जिले के जोगा मुसाहिब में सोमवार की दोपहर दो बजे बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में शहादत दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन मंडल कमीशन लागू करो, वर्ना कुर्सी खाली करो देशव्यापी आंदोलन के अंतर्गत 15 सितंबर 1990 को शहीद हुए श्रीराम प्यारे, शिवबली, धर्मराज और कमलेश की याद में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर ने की।