दिनारा पुलिस ने एस सी एसटी एक्ट मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया। मंगलवार को संध्या 05 बजे प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष समीर कुमार सिंह ने बताया कि थाना कांड संख्या 505/ 24 मामले में आरोपित थाना क्षेत्र के पंडित पूरा निवासी टेंगरी यादव उर्फ तेजनारायण यादव के पुत्र मनजी यादव को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में दिनारा (भानस )थाना क्षेत्र के पीठवईय