टिकारी: CUSB में नेशनल एटलस एंड थीमेटिक मैपिंग ऑर्गेनाइजेशन द्वारा 45वें आईएनसीए इंटरनेशनल कांग्रेस का उद्घाटन
Tikari, Gaya | Nov 21, 2025 CUSB में 45वें आईएनसीए इंटरनेशनल कांग्रेस का उद्घाटन शुक्रवार दोपहर को हुआ। नेशनल एटलस एंड थीमेटिक मैपिंग ऑर्गेनाइजेशन (एनएटीएमओ) और सीयूएसबी के संयुक्त तत्वाधान में ‘बेहतर कल के लिए कार्टोग्राफी में तरक्की’, विषय पर आयोजित संगोष्ठी में डॉ. सुनील कुमार बरनवाल, सीयूएसबी के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह, कुलसचिव प्रो. नरेंद्र कुमार राणा ने सम्बोधित किया।