कटिहार: मिरचाईबाड़ी में 'ऑपरेशन सिंदूर' थीम पर बना विश्वकर्मा पंडाल, उमड़ी भीड़, दिखा श्रद्धा और देशभक्ति का संगम
मिरचाईबाड़ी में ' ऑपरेशन सिंदूर ' के थीम पर विश्वकर्मा पंडाल बना। इस पूजा पंडाल को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी । यह मामला शाम छह बजे का है। ' ऑपरेशन सिंदूर ' के नाम बने इस पूजा पंडाल में भक्ति और देशभक्ति का अनोखा संगम दिखा। इस मौके पर कई अन्य मौजूद रहे ।