जमुना–कोतमा क्षेत्र के एसईसीएल रीजनल अस्पताल भालूमाड़ा में पदस्थ वार्ड बॉय गणेश मलिक पर आवास दिलाने के नाम पर 50 हजार रुपये की ठगी करने का आरोप लगा है। पीड़ित राजेंद्र सोनी व उनकी पत्नी ने प्रबंधन को शिकायत देकर बताया कि नकद राशि लेने और मेंटेनेंस के नाम पर खर्च कराने के बावजूद आवास किसी अन्य के नाम आवंटित करा दिया गया।