शाहबाद में मौत की सड़क गांव धंतौड़ी से धुराला तक जानलेवा सफर, दो की मौत के बाद भी प्रशासन बेखबर शाहबाद के गांव धंतौड़ी से धुराला तक की पीडब्ल्यूडी सड़क आज आम सड़क नहीं बल्कि “मौत का रास्ता” बन चुकी है। जगह-जगह बने गहरे खड्डे, टूटी-फूटी परत और उखड़ी सड़क ने ग्रामीणों का जीना मुहाल कर दिया है। इस बदहाल सड़क की वजह से अब तक दो लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन है