मैहर: मैहर बस स्टैंड के पास बीमार बछड़े का पशु चिकित्सालय की टीम ने किया इलाज
बस स्टैंड मैंहर के नजदीक बीमार हालत में तड़पता हुआ एक बछड़ा पड़ा हुआ था।गौ सेवा का राग अपलाने वाले किसी गौ सेवक ने ध्यान नही दिया।इस दौरान बद्धवार की दोपहर वहां से गुजरे कुछ युवाओ ने वीडियो बना कर शोषल मीडिया में वायरल किया था।ख़बर लगते ही पशु चिकित्सालय मैंहर की टीम मौके पर पहुच बीमार पड़े बछड़े का किया इलाज।