बाघमारा/कतरास: कतरास गुहीबांध में आमिर खान द्वारा मस्जिद के पैसे के गबन मामले में समिति का गठन
गबन को लेकर के 8 सदस्यीय समिति बनाई, जिसने कतरास गुहीबांध मस्जिद में आमिर ख़ान द्वारा पैसे गबन के आरोपों की जांच की। जांच निष्पक्ष रही और मस्जिद कमिटी ने पूरा सहयोग किया, जिसके लिए आभार व्यक्त किया गया ।