शाजापुर: मक्सी में झमाझम बारिश से फटाका मार्केट को भारी नुकसान, लाखों के पटाखे भीगे
शाजापुर। शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे शाजापुर जिले के मक्सी में अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। तेज हवा और बारिश के कारण फटाका मार्केट में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। तिलक हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान पर लगे फटाका मार्केट के टेंट और तंबू तेज हवा से उखड़ गए, जिससे दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ।तेज बारिश के चलते दुकानों में रखे लाखों रुपए के पटाखे भीग गए।