श्रीनगर: पीएम मोदी की रैली में शामिल हुईं श्रीनगर प्रखंड की हजारों जीविका दीदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शीशाबाङी पूर्णिया में आयोजित रैली में जीविका दीदीयों के शामिल होने के लिए सोमवार को दस बजे तीस ऑटो को खुट्टी धुनैली पंचायत के मुखिया नूतन देवी के द्वारा रवाना किया गया। वहीं श्रीनगर प्रखंड क्षेत्र से पीएम की सभा में जाने के लिए दर्जनों बस की भी व्यवस्था की गई थी। फिर भी सैंकङो जीविका दीदी को बस में जगह नहीं मिल पाया।