निचलौल: ठुठीबारी में चंदन नदी उफान पर, कई गांवों में बाढ़ का खतरा
नेपाल में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से चंदन नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पास पहुंच गया है। भरवलिया, बसंतपुर, बोदना, मैरी, सूकरहर, बकुलडीहा, नौनिया और तुर्कहिया गांवों में पानी भरने से स्थिति गंभीर हो गई है। खेत-खलिहान डूब गए हैं, भूसा भीगने से पशुपालकों को चारे की समस्या झेलनी पड़ रही है। कई घरों में पानी घुस गया है।