तरबगंज: वजीरगंज के महराजगंज में युवक की मौत मामले में पत्नी ने आत्महत्या, पिता ने हत्या का आरोप लगाया, पुलिस ने कहा- होगी जांच
वजीरगंज। थाना क्षेत्र के काशीपुर स्थित महराजगंज कस्बे में चाय की दुकान चला रहे दीपू मौर्य पुत्र राजकुमार मौर्य निवासी मुरावन पुरवा उमरीबेगमगंज का शव कमरे में लटकता मिलने की सूचना पर पुलिस ने विधिक करवाई करते हुए शनिवार को पोस्टमार्टम भेज दिया।पत्नी ज्योति मौर्य ने पति के आत्महत्या करने की तहरीर दी थी।इस मामले में पिता ने बहू पर हत्या कराने का आरोप लगाया