कौंच: चंदकुआ चौराहे पर ईको वैन ने बाइक को टक्कर मारी, बाइक सवार युवक गंभीर घायल, पुलिस ने वैन चालक को हिरासत में लिया
कोंच क्षेत्र में बुधवार देर रात एक सड़क हादसा हो गया, देर रात करीब 10 बजे एक तेज रफ्तार ईको वैन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक घायल हो गया, यह घटना चंदकुआ चौराहे पर हुई, वही आजाद नगर निवासी गुलजार पुत्र भूरे आजाद गार्डन में एक शादी समारोह से लौट रहे थे, इसी दौरान चंदकुआ चौराहे पर पीछे से तेज रफ्तार ईको वैन ने टक्कर मार दी थी।