लालगंज विकासखंड क्षेत्र के ग्राम सभाओं में 5 वर्ष के बच्चों को विटामिन ए का सिरप पिलाने के अभियान को गति देने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार दोपहर बाद करीब 1.30 बजे एक विशेष बैठक की गई। अधीक्षक डॉ संजय सिंह ने आशा और एएनएम को निर्देश देते हुए कहा कि अभियान में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।