लहरपुर: लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रंगवा में चोरों ने चार दुकानों को बनाया निशाना, एक ट्रैक्टर से अल्टीनेटर भी किया चोरी
प्रमोद मौर्या मेडिकल स्टोर से चोरों ने शटर का ताला तोड कर ₹4000 की नकदी व जॉनसन का साबुन व पाउडर, आलोक नाथ की दुकान से बेसन व बिस्किट, अंकुर राज के मेडिकल स्टोर से 5000 की नकदी हुआ लगभग ₹10000 का सामान व कमेश्वर की रेडीमेड की दुकान से लगभग ₹60000 मूल्य के कपड़े जूता चप्पल और जानमोहम्मद के मकान के बरामदे में खड़े ट्रैक्टर का अल्टीनेटर चोरी कर लिया।