गुमला के युवा सामाजिक कार्यकर्ता मौसम ठाकुर ने शहर के एसएस हाई स्कूल रोड में एक विक्षिप्त को सड़क किनारे बैठे देखा विक्षिप्त का बाल और दाढ़ी बढ़ा हुआ था जिस देखकर सामाजिक कार्यकर्ता मौसम ठाकुर ने उसका बाल काटा और दाढ़ी बनाया साथ ही भोजन भी कराया मौसम ठाकुर ने कहा एक अलग प्रकार का मशीन मंगाया है जिससे इस प्रकार के लोगों की सेवा की जाती है।