मधुबनी: मधुबनी में झमाझम बारिश से गदियानी की सड़कों पर जलजमाव, आवागमन ठप
मंगलवार को सुबह से मधुबनी में झमाझम बारिश हो रही है। झमाझम बारिश से मंगलवार दिन के 10:00 से मधुबनी शहर के गदियानी की सड़कों पर नाला का पानी बहने के कारण जल जमाव हो चुकी है। जल जमाव के कारण गदियानी की सड़कों पर आवागमन ठप हो चुका है। कई घरों में नाला का पानी घुस जाने के कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।