डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोढाकोला पंचायत के बिलहोर टोला नलवा एवं चिलंगिया में दिन रविवार को दोपहर में दोपहर 2:00 बजे थाना प्रभारी डोमचांच अभिमन्यु पड़िहारी के द्वारा अत्यधिक ठंड को देखते हुए 70 गरीब जरूरतमंद परिवार के लोगों व बच्चों के बीच गर्म चादर व स्वेटर का वितरण किया गया।