साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए आरोपी का नाम मृदुल तिवारी पुत्र राहुल तिवारी है। आरोपी सिढपुरा का रहने वाला है। गिरफ्त में आए आरोपी पर एक महिला शिक्षिका की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर फोटो वायरल करने का आरोप है। पुलिस आरोपी के एक साथी को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की है।