जरमुण्डी: बासुकीनाथ में पूजा करने आए बिहार के श्रद्धालु पर बंदर का हमला, गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती
Jarmundi, Dumka | Sep 24, 2025 बिहार राज्य के आजाद सिंन्हा अपने परिवार के साथ बासुकिनाथ पूजा करने के लिए आए थे।पूजा के उपरांत वो सभी बाजार से निकलकर सड़क मार्ग से दूसरे मार्ग में जा रहे थे कि अचानक बंदर ने हमला कर दिया बंदर का हमला इतना घातक था कि आजाद सिंन्हा उम्र 47 वर्ष का चेहरा पूरा फाड़ दिया जरमुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया बुधवार 6:00 बजे चिकित्सक ने किया दुमका रेफर।