गजरौला के चौपला पर लगने वाले भीषण जाम को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने इंदिरा चौक से बाहरी वाहनों (जैसे बिजनौर और संभल की ओर जाने वाले) को डायवर्ट करना शुरू कर दिया है, जिसके तहत कुछ वाहनों को पुल के नीचे से या भानपुर फाटक मार्ग से निकाला जा रहा है, हालांकि इस व्यवस्था से भी जाम की समस्या बनी हुई है और पुलिस यातायात को सुचारु बनाने के प्रयास कर रही है।