पंजवारा पुलिस ने अमरपुर के डुबोनी गांव से शराब तस्करी में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन मालिक को गिरफ्तार कर रविवार करीब 3:00 बजे बांका जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सोहन कुमार के रूप में हुई है। पंजवारा थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि बीते वर्ष होली के मौके पर अवैध शराब को जब्त किया गया था। जिसमें वाहन मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी।