बुधवार की दोपहर 12 बजे कटिहार पुलिस ग्रुप में एक मामला की कॉपी डाली गई थी जिसमें पिस्टल को जाने के संबंध में था। जिसमें लिखा हुआ था कि एक नवंबर 2025 को विधानसभा चुनाव को लेकर चंद्रशेखर सिंह ने अपना पिस्टल बिना मैगजीन का सहायक थाना में जमा किया था। जब वह 31 दिसंबर 2025 को अपना पिस्टल लेने थाना पहुंचे तो पता चला कि उनका पिस्टल गम था।