गढ़ी: सरेड़ी बड़ी में 15 वर्ष पूर्व लगाया लोहे का बिजली पोल जंग लगने से हादसे को दे रहा है न्योता, जिम्मेदार बेखबर
गढ़ी उपखण्ड के अंतर्गत सरेडी बड़ी कस्बे के लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास 15 वर्ष पूर्व लोहे का लगाया विधुत पोल के निचले भाग मे जंक लगने और पोल निचली सतह मे जंक से जर्जर हो कर सड़ कर गिरने की कगार पर हे। रविवार दोपहर 12 बजे मिलीजानकारी अनुसार पोल के आरपार छेद हो गया हे। ग्रामीण भयभीत हे। इस गंभीर मामले को लेकर इस समस्या की और प्रशासन को ध्यान देने की मांग की हे।