अमृतपुर: मंझा गांव में बाढ़ का पानी बढ़ने से ग्रामीणों की धड़कनें तेज, बीमार महिलाएं इलाज के लिए जाती हैं पैदल
मंझागांव में बाढ़ का पानी बढ़ने से ग्रामीणों की धड़कनें तेज बीमारी पनप रही महिलाएं इलाज के लिए पैदल जाती नजर आई महिलाओं से बात की तो उन्होंने बताया कि हम लोग बीमार पड़ गए हैं स्वास्थ्य टीम दवा वितरण करने नहीं आई एक माह से ज्यादा बाढ़ का पानी भरे हुए हो गया था अब फिर बाढ़ का पानी बढ़ने लगा है वेदवती सोरन नैतिक प्रशांत रोली निशा राहुल धन देवी आदि ने दी जानकारी