चौपारण में अफीम की फसल नष्ट हजारीबाग पुलिस और वन विभाग ने चौपारण थाना क्षेत्र के ग्राम मुरानिया और दुरागाढ़ा में लगभग 50 एकड़ अवैध अफीम की खेती नष्ट कर दी। मौके से 10 सेक्शन पाइप और 4 डिलीवरी पाइप बरामद किए गए। दोषियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।