दुलदुला: Duldula: डंडाडीह खास में जल जीवन मिशन योजना के तहत बना पानी टंकी प्यासा,स्टैंड पोस्ट हो रहे ख़राब,लोग परेशान #jansamasya
दुलदुला तहसील के ग्राम पंचायत डंडाडीह खास में केंद्र सरकार का जल जीवन मिशन फ्लॉप!प्रधानमंत्री मोदी की यह फ्लैगशिप योजना – हर घर नल से जल – डंडाडीह गांव में पूरी तरह असफल नजर आ रही है। गांव में लगे नल कनेक्शन और स्टैंड पोस्ट अब खराब होने लगे हैं, और जो पानी की टंकी बनाई गई है, वह भी सिर्फ दिखावे की बनकर रह गई है, क्योंकि उसमें पानी ही नहीं है!