नौरोजाबाद: देवगवा समपार पर रेलवे ट्रैक के बीच राख से भरा ट्रक बंद, बड़ी दुर्घटना टली
आज दिनांक 26 अक्टूबर समय लगभग 2:00 बजे बिरसिंहपुर पाली की तरफ से आ रहे राखड का ट्रक नौरोजाबाद देवगवा समपार रेलवे ट्रैक के बीचो बीच तकनीकी खराबी की वजह से बंद हो गया जिसकी वजह से 30 मिनट तक रेलवे ट्रैक बाधित हुआ फिलहाल कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हो पाई है