गोहरगंज: अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई: रायसेन और ओबेदुल्लागंज आबकारी विभाग की संयुक्त दबिश
कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा के निर्देशन में आबकारी वृत रायसेन व ओबेदुल्लागंज की संयुक्त टीम ने उमरावगंज क्षेत्र के पारखेड़ी व सिमरोधा में दबिश देकर अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई की। टीम ने 35 लीटर हाथभट्टी शराब व 2500 किलो महुआ लाहन नष्ट कर 5 प्रकरण दर्ज किए। सहायक आयुक्त दीपक अवस्थी ने कहा कि अवैध कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा।