तामिया: रेनीखेड़ा में तेज रफ्तार कार ने दूसरी कार को मारी टक्कर, पेड़ से टकराई, एक की मौत, 4 घायल, मामला दर्ज
तामिया के अंतर्गत पुलिस थाना माहूलझिर थाना प्रभारी रविंद्र पवार ने आज दिन बुधवार 17 दिसंबर 1:30 बजे बताया कि रिनीखेड़ा पुलिया के पास एक तेज रफ्तार कार ने कार को पीछे से टक्कर मार दी और मौके से कर चालक फरार हो गया जिसमें एक की मौत हो गई वहीं कर में चार लोग सवार थे चार लोग घायल हुए पुलिस के अनुसार मृतक प्रदीप साहू निवासी सुहागपुर का बताया जा रहा है।