हमीरगढ़: भीलवाड़ा में भक्ति का महासागर, 111 गांवों की प्रभातफेरियों से गूंजा हमीरगढ़ कस्बे का कार्तिक महोत्सव
आयोजकों ने बुधवार रात 8 बजे बताया कि भीलवाड़ा के हमीरगढ़ में कार्तिक महोत्सव का भव्य आयोजन श्रद्धा और आस्था का प्रतीक बन गया। सुबह से ही मंदिरों की घंटियों और भजनों की गूंज ने पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय कर दिया। 111 गांवों की प्रभात फेरियां एक साथ निकलीं और मंदिर परिसर में पहुंचे श्रद्धालु भक्ति रस में डूब गए। शाम को हुए धार्मिक आयोजनों में भक्तों ने भज