ग्राम गरीखुर्द में 132/33 के०वी० ग्रिड सब स्टेशन निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध केरेडारी प्रखंड क्षेत्र के बारियातु पंचायत अंतर्गत गर्री खुर्द गांव में अंचल अधिकारी केरेडारी के निर्देश पर आंचल निरीक्षक के उपस्थिति में 132/33 के०वी० ग्रिड सब स्टेशन निर्माण को लेकर ग्राम गर्री खुर्द खाता सं० 80 प्लॉट सं० 857 मधे रकवा 01 हेक्टेयर भूमि है।