रामगढ़: वैदिक मंत्रोच्चारण व भंडारे के बाद शिवाजी रोड स्थित किला मंदिर में संयुक्त महायज्ञ संपन्न
शिवाजी रोड स्थित श्री बांके बिहारी राधा रानी किला मंदिर में चल रहे 62वें सतचंडी एवं श्रीरामचरितमानस नवाह्परायण महायज्ञ पूर्णाहुति और अटूट भंडारे के साथ भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर श्रद्धा, भक्ति और सौहार्द का अद्भुत संगम देखने को मिला। 27 अक्तूबर को वेद मंत्रों और मंगल ध्वनि के साथ प्रारंभ हुआ यह महायज्ञ पूरे नगर में धार्मिक उत्सव का प्रतीक बना रहा।