अम्बाला: अंबाला में राइस मिलर्स की बैठक, कहा- जब तक यह फैसला नहीं बदलता, धान का उठान नहीं होगा
Ambala, Ambala | Sep 24, 2025 अंबाला में आज राइस मिलर संगठन लेके मीटिंग रखी जिसमें उन्होंने मंडी में धान की सरकारी खरीद के बाद उत्थान शुरू न होने को लेकर चर्चा किया है मांग रखी है कि सरकार जो नया नियम लेकर आई है उसे बदल जाए।